अखिल भारतीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को नगर निगम कर्मचारियों से बातचीत करके समस्या का समाधान करना चाहिए। जबकि हरियाणा में नगर निगम कर्मचारियों की 13 दिन से हड़ताल होने के कारण आज प्रदेश की गलियों, सड़कों व बाजारों में जगह-जगह गन्दगी के ढ़ेर लगे हुए हैं। गन्दगी के ढ़ेर लगे होने के कारण प्रदेश में बिमारी फेल रही है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने चुनावी वायदे के अनुसार कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देते हुए उनकी समस्या का समाधान करे ताकि प्रदेश में जगह-जगह गन्दगी होने के कारण जो बिमारी फेल रही हैं, उससे जनता को राहत मिल सके। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बिमारी ना फैले इसलिए प्रदेश में हर जगह सरकार को दवाईयाँ छिड़कवानी चाहिए। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग की समस्या का समाधान आन्दोलन होने से पहले ही करना चाहिए, जबकि सरकार आन्दोलन होने के बाद उस समस्या का समाधान करती है जो उचित नहीं है। जबकि हरियाणा में आरक्षण आन्दोलन, बाबाओं का आन्दोलन हुए आन्दोलन को कन्ट्रोल करने में हरियाणा सरकार पूरी तरह विफल रही है। यहां तक बार-बार आन्दोलन होने से प्रदेश में अनेकों लोगों की जान गई और प्रदेश में व्यापारी व आम जनता को अरबों रुपये का नुकसान हुआ। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बार-बार आन्दोलन होने से आपसी भाईचारा खराब होने का डर बना रहता है। जबकि देश में हरियाणा ऐसा राज्य है जहां पर 36 बिरादरी के लोग मिल जुल कर रह रहे हैं। सरकार को नगर निगम कर्मचारियों के साथ-साथ हर वर्ग की समस्या को मिल जुल कर हल करना चाहिए ताकि प्रदेश में अमन शान्ति बनी रहे।