योगेश वर्मा : पंचकुला के गांव बुडनपुर के सरकारी प्राईमरी स्कूल मे हर साल स्वत्न्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इस अवसर पर बेटियों को बढ़ावा देने के लिये हर साल भारत की शान तिरंगा फहराने के लिये गांव की ऐक ऐसी बेटी को चुना जाता है, जिसने उच्च शिक्षा प्राप्त की हो। इस अवसर पर इस वर्ष गांव की सुनैना वर्मा नाम की बेटी को तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त हुआ। क्योंकि सुनैना वर्मा ने 85% अंकों के साथ कमप्यूटर ईंजीनीयरिंग की Btech पास की है। इस अवसर पर सरकारी प्राईमरी स्कूल के सभी छात्र व अध्यापक मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम मंडल की सचिव श्रीमति सीमा वर्मा जी व स्कूल के प्रींसीपल श्री रूपेश भार्दवाज जी भी मौजूद थे। इस अवसर पर श्रीमति रंजना सैनी जी व भारी संख्या मे गांव वासी मौजूद थे। सभी को लड्डू बांटे गये। सुनैना वर्मा ने सभी छात्रों व लड़कियों को खूब पढ़ाई करके देश की उन्नति मे भाग लेने का संदेश दिया और कहा कि पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया।