मुस्लिम वेलफेयर कमेटी मनीमाजरा की देख रेख में बड़ी धूमधाम से बकर ईद मनाई गयी

मुस्लिम वेलफेयर कमेटी मनीमाजरा की देख रेख में कल वीरवार 22 अगस्त 2018 को मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड चौक के पास स्थित ईदगाह में बड़ी धूमधाम से बकर ईद मनाई गयी | कमेटी की तरफ से आने वाले नमाज़ियों के लिए हर प्रकार की सुविधाएँ का खास ध्यान रखा गया | मौसम का मिज़ाज़ थोड़ा बिगड़ा लेकिन नमाज़ अदा करने आये मुस्लिम भाईओं ने इसकी कोई परवाह नहीं की | चण्डीगढ़ पुलिस प्रशाशन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी तरह के बंदोबस्त कर रखे थे |
मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान ने सभी को ईद की बधाई दी | ठीक 9 :30 पर नमाज़ शुरू हुई | सारा कार्यक्रम बड़े शांति पूर्वक तरीके से संपन हुआ |


केरला में हुयी त्रासदी के लिए भी चंदा इकठा किया गया जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर अपना अपना योगदान दिया |
और नया पुराने