हरियाणा : आज यहां जाट सभा चंडीगढ़ द्वारा सैक्टर-6 स्थित जाट भवन में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा, उत्तरप्रदेष, दिल्ली, उतराखंड, हिमाचल प्रदेष,पंजाब समेत देष के कई राज्यों से कुल 421 परिवारों ने हिस्सा लिया। परिचय सम्मेलन की अध्यक्षता जाट सभा के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेषक डाॅ महेंद्र सिंह मलिक ने की।
डाॅ मलिक ने इस अवसर पर बच्चों के साथ आए परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में विवाह के योग्य लड़के व लड़कियों के लिए वांछित षैक्षिक योग्यता व नौकरी वाले अनेक बच्चे मिल जाते हैं। समय के साथ समाज को भी अपने रीति-रिवाजों व पुरातन परंपराओं में परिवर्तन करना चाहिए। परिचय सम्मेलन में बच्चे अपने माता-पिता की उपस्थिति में एक-दूसरे को देख लेते हैं और पसंद आने पर विवाह के लिए बात को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी युग में जो बच्चे उच्च षिक्षा ग्रहण कर लेते हैं और अच्छी नौकरी हासिल कर लेते हैं तो ऐसे आयोजनों में उनको अपने समकक्ष कई बच्चों से मुलाकात हो जाती है।
परिचय सम्मेलन में एक पुस्तिका भी सभी परिवारों को वितरित की गई जिसमें विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विस्तृत तौर पर परिचय दिया गया था। इस अवसर पर भारतीय जाट रिष्ते संस्था गाजियाबाद से रविंद्र चाहर, गुरूग्राम से जाट सभा के प्रधान डाॅ धर्मवीर राठी, जाट सभा पंचकूला के महासचिव राजकपूर मलिक,उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, बीएस गिल, राकेष गिल, महाबीर फौगाट, राजेंद्र खरब, प्रेम सिंह, राजबीर राज्याण, अनिल आर्य समेत जाट सभा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।
डाॅ मलिक ने इस अवसर पर बच्चों के साथ आए परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में विवाह के योग्य लड़के व लड़कियों के लिए वांछित षैक्षिक योग्यता व नौकरी वाले अनेक बच्चे मिल जाते हैं। समय के साथ समाज को भी अपने रीति-रिवाजों व पुरातन परंपराओं में परिवर्तन करना चाहिए। परिचय सम्मेलन में बच्चे अपने माता-पिता की उपस्थिति में एक-दूसरे को देख लेते हैं और पसंद आने पर विवाह के लिए बात को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी युग में जो बच्चे उच्च षिक्षा ग्रहण कर लेते हैं और अच्छी नौकरी हासिल कर लेते हैं तो ऐसे आयोजनों में उनको अपने समकक्ष कई बच्चों से मुलाकात हो जाती है।
परिचय सम्मेलन में एक पुस्तिका भी सभी परिवारों को वितरित की गई जिसमें विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का विस्तृत तौर पर परिचय दिया गया था। इस अवसर पर भारतीय जाट रिष्ते संस्था गाजियाबाद से रविंद्र चाहर, गुरूग्राम से जाट सभा के प्रधान डाॅ धर्मवीर राठी, जाट सभा पंचकूला के महासचिव राजकपूर मलिक,उपाध्यक्ष जयपाल पूनिया, बीएस गिल, राकेष गिल, महाबीर फौगाट, राजेंद्र खरब, प्रेम सिंह, राजबीर राज्याण, अनिल आर्य समेत जाट सभा के अनेक पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।