चण्डीगढ़: स्थानीय सांसद किरण खेर के द्वारा लगाए गए जनता दरबार में गांव दडुआ की समस्याओँ को भाजपा के किसान मोर्चा के महासचिव धरमिंदर सैनी ने मुखरता के साथ उठाया जिसपर सांसद ने तत्काल कई कार्यों को हरी झंडी दिखाई जिससे गांव दडुआ से गाँव मक्खनमाजरा रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया। इस कार्य की प्रगति के निरीक्षण हेतु पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने भी जायजा लिया व संतोष जाहिर किया।
इस मौके पर सैनी की धर्मपत्नी व पंचायत समिति सदस्य कमलजीत कौर, गांव दडुआ के पंच नंदकुमार यादव, पंच किशोरी कुकरेती, पंच करण यादव, देवेंद्र सिंह मौला, जेपी राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सन्टू सिंह कश्यप, प्रेम राज, निक्कू पांडे आदि भी मौजूद थे व उन्होंने सांसद व सैनी का धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर सैनी की धर्मपत्नी व पंचायत समिति सदस्य कमलजीत कौर, गांव दडुआ के पंच नंदकुमार यादव, पंच किशोरी कुकरेती, पंच करण यादव, देवेंद्र सिंह मौला, जेपी राणा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सन्टू सिंह कश्यप, प्रेम राज, निक्कू पांडे आदि भी मौजूद थे व उन्होंने सांसद व सैनी का धन्यवाद भी किया।