मनीमाजरा टाउन शाम के ७:२२ साफ़ पानी की बजाये गंदे पानी की सप्लाई

मनीमाजरा टाउन शाम के ७:२२ साफ़ पानी की बजाये गंदे पानी की सप्लाई

मनीमाजरा टाउन, समय लगभग शाम के ७:२२ पीने का पानी भरने के लिए नल खोला तो हद हो गयी | पानी को देखते ही सवच्छ भारत याद आ गया |
साफ़ पानी की बजाये गन्दा पानी आ रहा था | अब ये नहीं कह सकते की ये सप्लाई आयी कहाँ से |
इस वक़्त अगर कोई बच्चा,जवान या बूढ़ा सीधा नल से पानी पी रहा हो तो उसका तो भगवान् ही रखवाला है |
कम से कम हैज़ा और डायरिया जैसी बीमारी होना निश्चित है |



और नया पुराने