हरियाणा पुलिस मुख्यालय सैक्टर-6 के नवीनीकरण भवन का उद्घाटन पुलिस महानिदेषक श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा किया गया। पुलिस मुख्यालय को आधुनिक बनाने में दिये जाने वाले सहयोग के लिये श्री सन्धू ने मुख्यमन्त्री हरियाणा श्री मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त किया। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों के कमरों को वुडन फलोरिंग, वाॅल पैनलिंग तथा फाॅल सिलिंग से तैयार किया गया है। इसी के साथ साथ सभी ब्रांचों तथा कमरो को भी आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें अच्छी क्वालिटी की टाईल्स, फलोरिंग, फाॅल सिलिंग, सभी कमरों में स्पलीट एयर कडीषंन, बाथरूम में नये तरीके की सैनेटरी, वाॅल टाईल्स आदि लगवाई गई है। बिजली बचाने के लिये पूरे मुख्यालय में एल0 ई0 डी0 लाईट, 24 घन्टे बिजली के लिये 2 जरनेटर 500 के0 वी0 ए0, फायर सेफटी अलार्म तथा मुख्यालय के प्रवेष को ईटालियन मारबल्स के साथ तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त डाक्टर, डाईवर तथा सिक्योरिटी के लिये 2 फैबरिक हट भी बनाये बये है। जिसमें फाॅल सिलिंग भी लगाई गयी है। यह नवीनीकरण लगभग 6 करोड 80 लाख रू से किया गया ।
समारोह में पुलिस महानिदेषक श्री बी0 एस0 सन्धू के साथ परमिन्द्र राय पुलिस हाउसिंग कारपोरेषन के चैयरमैन एन्ड मैनेजिग डायरैक्टर, पुलिस महानिदेषक, मुख्यालय श्री के0 के0 मिश्रा, पुलिस महानिदेषक, क्राईम श्री पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, सचालन श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक, आधुनीकी करण श्री एच0 एस0 दून, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण श्री विकास धनखड तथा अन्य उच्च पुलिस अधिकारी व पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थें।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों के कमरों को वुडन फलोरिंग, वाॅल पैनलिंग तथा फाॅल सिलिंग से तैयार किया गया है। इसी के साथ साथ सभी ब्रांचों तथा कमरो को भी आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें अच्छी क्वालिटी की टाईल्स, फलोरिंग, फाॅल सिलिंग, सभी कमरों में स्पलीट एयर कडीषंन, बाथरूम में नये तरीके की सैनेटरी, वाॅल टाईल्स आदि लगवाई गई है। बिजली बचाने के लिये पूरे मुख्यालय में एल0 ई0 डी0 लाईट, 24 घन्टे बिजली के लिये 2 जरनेटर 500 के0 वी0 ए0, फायर सेफटी अलार्म तथा मुख्यालय के प्रवेष को ईटालियन मारबल्स के साथ तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त डाक्टर, डाईवर तथा सिक्योरिटी के लिये 2 फैबरिक हट भी बनाये बये है। जिसमें फाॅल सिलिंग भी लगाई गयी है। यह नवीनीकरण लगभग 6 करोड 80 लाख रू से किया गया ।
समारोह में पुलिस महानिदेषक श्री बी0 एस0 सन्धू के साथ परमिन्द्र राय पुलिस हाउसिंग कारपोरेषन के चैयरमैन एन्ड मैनेजिग डायरैक्टर, पुलिस महानिदेषक, मुख्यालय श्री के0 के0 मिश्रा, पुलिस महानिदेषक, क्राईम श्री पी0 के0 अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, सचालन श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक, आधुनीकी करण श्री एच0 एस0 दून, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कल्याण श्री विकास धनखड तथा अन्य उच्च पुलिस अधिकारी व पुलिस मुख्यालय पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थें।