ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 31 अक्तूबर से 02 नवम्बर, महाकुंभ मुकाबले आयोजित किए जाएंगे

हरियाणा खेल विभाग द्वारा सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 31 अक्तूबर से 02 नवम्बर 2019 तक जिला स्तरीय खेल महाकुंभ मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें  तीरंदाजी, एथलैटिक्स, बास्केटबाल, मुक्केबाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबाॅल, हाॅकी, नेशनल स्टाइल कबड्डी, वालीबाॅल, कुश्ती, भारतोलन, वुशु वा ताईक्वांडो के लड़के व लड़कियों के आयुवर्ग में मुकाबले करवाए जाएंगे।
जिला खेल अधिकारी श्रीमति सुमन सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण करवाना जरूरी होगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अक्तूबर निर्धारित की गई है और इसेक पश्चात किसी भी खिलाड़ी का पंजीकरण नहीं किया जायेगा। पंजीकरण न करवाने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए सभी खिलाड़ी अपने साथ हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि मुकाबलों की एकल खेल मंे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 2000, द्वितीय 1500 व तृतीय को 1000 रूपए पुरस्कार दिया जाएगा जबकि टीम खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 1500, द्वितीय 1000 व तृतीय को 750 रूपये की ईनाम राशि दी जायेगी। 
और नया पुराने