राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या के निर्देशानुसार आज बच्चों ने विद्यालय में अपने अपने कक्षा कक्षों में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता तथा जे आर सी व एस जे ए प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आगामी त्यौहारों और प्रकाश पर्व शुभ दीपावली के मद्देनजर विद्यालय में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।सभी बच्चों ने अपने अपने कमरों में झाड़ू लगा कर कमरों की दीवारों पर रंगाई और पुताई द्वारा एवम् सजावट का कार्य आरंभ किया। इससे पूर्व विधालय के बारहवीं एल के छात्र तथा जूनियर रेडक्रास सदस्य हरिओम ने प्रार्थना सभा में स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर त्यौहारों के मौसम में सिंगल यूज प्लास्टिक से तौबा करने की अपील की, हरिओम ने कहा कि एक बार प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक की वस्तुओं के बढ़ते प्रचलन एवम् निरंतर किए जा रहे उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, आज किसी भी सामाजिक कार्यक्रम जहां जल पान या फिर भोजन की व्यवस्था का कार्यक्रम होता है वहां एक बार प्रयोग किए जाने वाले आइटम जैसे प्लास्टिक के चम्मच, गलास, प्लेट आदि न जाने कितने ही यूज एंड थ्रो के माध्यम से स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे है। जिस से आप लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, अभी भी समय है कि हम संभल जाएं, सुधार जाएं अन्यथा सभी महानगर, नगर, कस्बें, गांव कूढ़े कचरे के ढेर में परिवर्तित हो जाएंगे। फरीदाबाद सहित सभी शहर विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कूढ़े की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को बताए कि दैनिक जीवन में हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी तभी हम विकसित देशों से भी बेहतर सफाई व्यवस्था अपने देश में भी बना सकते है और सभी देशवासी अच्छे स्वास्थ्य से लाभान्वित हो सकते हैं। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेणु शर्मा, राजीव जैन, रूप किशोर, मंजीत सिंह, सुनील नागर, बिजेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ ने हरिओम को शबासी देते हुए सभी बच्चों को हमेशा साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित किया।