हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से देश व प्रदेश का हर नागरिक दुखी है। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में 7 नवंबर से 14 नवंबर तक आज से राष्ट्रीय व्यापिक आंदोलन आरंभ किया है। जिसके तहत आज के दिन हरियाणा के पानीपत, नूहू, फतेहबाद में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। जिसके कारण भयंकर बेरोजगारी हो रही है। सीएमआईई के अनुसार बेरोजगारी अगस्त 2019 में बढ़कर 8.19 प्रतिशत हो गई है। जो लगभग 72 सालों में सबसे अधिक है। जो विश्व में सबसे अधिक है। यहां तक कि एमबीए पढ़े-लिखे बच्चों को पीएन तक नौकरियां के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। दूसरी तरफ बड़े-बड़े घराने 5 साल में 1,74,288 करोड रुपए का चूना लगाकर अपने खाते एनपीए कर दिए हैं। जिसके तहत बैंकों की 8,00,000 करोड रुपए राशि लगभग बट्टे खाते हो चुके हैं। जबकि अगस्त 2019 में आरबीआई को भाजपा सरकार को 1,76,000 करोड़ रूपये दिए थे। इससे पहले 2014-15 से 2017-18 तक भी आरबीआई द्वारा प्रतिवर्ष 2,13,000 करोड़ रूपये केंद्र सरकार को भुगतान किया जा चुका है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के तहत जनता पर भारी भरकम टैक्स में बढ़ोतरी करने के बावजूद भी किसानों को अपनी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे किसानों को अपनी फसल को औने पौने दामों में बेचनी पड़ रही है। यहां तक कि किसानों की जीरी, कपास व बाजरा सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीद ना करने से आज किसान बड़ा भारी दुखी है। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने वादे के अनुसार किसान की हर फसल को एमएसपी पर पूरी खरीद करनी चाहिए और देश व प्रदेश में बेरोजगारों को खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। जो सरकार नहीं कर रही। जिसके कारण देश के हर वर्ग को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बजरंग गर्ग