आज गैसट टीचर्स ने अपने खून से लिख कर प्रधान,बी.जी.पी चंडीगढ को लैटर दिया

गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने अपने खून से लिखकर रैगुलर करने की संजय टंडन ,प्रधान,बी.जी.पी चंडीगढ को दी मांग
आज गैसट टीचर्स ने अपने खून से लिख कर मांग दी
 चंडीगढ प्रशासन कांटरैकट इमपलाइज को पकका करने की कोई नीति नहीं बना रहा है और न ही पंजाब की 18.3.11 की पालिसी को अपना रहा है बल्कि प्रशासन व एम.सी  पंजाब की कांटरैकट इमपलाइज को पकका करने की इस मांग को साँसद,गवरनर व केंद्र से छुपा भी रहा है

प्रशासन व एम.सी पंजाब की विवादित पालिसी 2016 का जिकर जरूर कर रहा है पर कांटरैकट इमपलाइज के लिए अविवादित पालिसी 18.3.2011 पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है

चंडीगढ प्रशासन ने पंजाब की डेली वेजरस की पालिसी 17.11.11 को लागू कर उमा देवी बनाम स्टेट आफ कर्नाटक के आधार पर वन टाइम मईयजर के आधार पल 2014-15 में पालिसी बना कर लागू कर दिया है पर कांटरैकट इमपलाइज को इससे वंचित कयों रखा जा रहा है
इसी मांग को लेकर यह एसोसिएशन संजय टंडन से मिली और प्रशासन  व एम.सी के भेदभाव के बारे में बताया
संजय टंडन ने प्रशासन व केंद्र में यह मामला उठाने का आश्वासन दिया लैटर

और नया पुराने