गोआ में चल रहे इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार फिल्म बाजार में भागीदारी बने हरियाणा में देश के निर्माताओं के साथ अनेक विदेशी निर्माताओ ने भी काम करने की इच्छा जाहिर की है। फिल्म बाजार से पहुंचे निर्माता रिचर्ड शर्की व स्वीडन से पहुंची गेलेन हराल्ड ने हरियाणा में शूटिंग के लिहाज से विभिन्न लोकेशन की जानकारी हरियाणा के फिल्म ऑफिस में पहुंच कर ली