दिनांक 3-11- 2019 को नगर निगम के द्वारा लॉयन कंपनी देर रात 1:00 बजे वार्ड नंबर 6 ड्डू माजरा कॉलोनी जोकि नगर निगम के महापौर का गृह निवास भी है लायंस कंपनी के द्वारा रात के वक्त डडू माजरा कॉलोनी के फुटपाथ की धुलाई करने की वजाय फुटपाथ पर एयर पर्सर मारा जा रहा था
श्री नरेंद्र चौधरी ने बताया जब इस कार्य की जानकारी मिली तो वार्ड कमेटी के सदस्य होने के नाते वहां जाकर चेक किया तो कर्मचारी फुटपाथ बिना पानी के फुटपाथ की सफाई कर रहे थे जब उनको जाकर पूछा गया कि आपके टैंकर में पानी नहीं है पानी के बिना कैसे फुटपाथ की धुलाई हो रही है तो उनके पास किसी भी तरह का जवाब नहीं था और टैंकर के ड्राइवर ने अपने अधिकारी तिलक से बात करवाई और हमने उन्हें पानी मुहैया करवाने को कहा और उस अधिकारी ने पानी के टैंकर की वजह महापौर के गृह निवास पर पुलिस की पीसीआर की गाड़ी भेज दी और हमें धमकाने की कोशिश की गई
श्री चौधरी ने बताया कि वहां पर पहुंची मलोया थाना के पुलिस कर्मचारियों ने भी वहाँ काम कर रहे कर्मचारियों को कहा कि जब आपके पास पानी नहीं है तो धुलाई कैसे होगी पुलिस कर्मचारियों ने उनके अधिकारियों को कहा कि पीसीआर तो पहुंच गई है और आप खुद भी मौके पर आकर देखो यहां क्या हो रहा है लायन कंपनी का अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ मौके का मायने के लिए पानी का टैंकर भी साथ लेकर पहुंच गया और जिस टैंकर से फुटपाथ की धुलाई का ड्रामा किया जा रहा था वह केवल हवा के स्प्रे मारा जा रहा था और उसी टैंकर में लायंस के कंपनी के अधिकारी तिलक ने उस टैंकर में पानी शिफ्ट कराया और मलोया थाना पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में फुटपाथ से मिट्टी उठाई गई और पुलिस की मौजूदगी में तकरीबन रात पर फुटपाथ की धुलाई करवाई गई
श्री चौधरी ने कहा कि जब महापौर के गृह क्षेत्र में कंपनी इतनी लापरवाही बरत रही है तो शहर में यह कंपनी क्या गुल खिलाती होगी क्या काम करती होगी।
श्री चौधरी ने वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछा कि आप यह मफरल से मुंह ढक कर काम कर रहे हो आपने मुंह क्यों ढका हुआ है तो कर्मचारियो ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए की साहब ना तो हमें मास्क दिए जाते हैं और ना ही हमें हाथों में डालने के लिए ग्लव्ज और हमें और तो और गम जूते तक नहीं दिए जाते उन कर्मचारियों ने लाइन कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए और जब कर्मचारियों को कहा गया कि आधी रात को आप यहां काम कर रहे हैं अपने आई कार्ड दिखाए जाए एक भी कर्मचारी ने के पास आई कार्ड नहीं था जो कि यह कंपनी की बहुत बड़ी लापरवाही है उन्होंने नगर निगम के महापौर और नगर निगम के कमिश्नर से अनुरोध किया है कि जब भी शहर में आधी रात को इस तरह सफाई हो रही हो तो नगर निगम की तरफ से एक सुपरवाइजर की सुपर विजन में इस तरह का काम करवाया जाए और कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए ताकि वह गंभीर बीमारियों से बच सकें