कालका विधानसभा क्षेत्र से कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को मोरनी में सरकारी अस्पताल (पीएचसी) में औचक निरिक्षण कर वहां के हालातों का जायजा दिया और मरीजों से बातचीत कर उनकी परेशानी को जाना। प्रदीप चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मोरनी बड़ा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है, सरकार को वैसे तो चाहिए कि वो यहां के अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाने का काम करें। लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि यहां सिर्फ जो डॉक्टर है, वो भी डैपूटेशन पर है। मरीजों के स्वास्थ्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। सरकार को चाहिए कि वो अस्पताल में जो कमियां है, उन्हें दूर करने का काम करें, ताकि दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मोरनी के लोगों को परेशानी न हो सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हैल्थ डिपार्टमैंट के उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।
दुसरी तरफ कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी में कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नितियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी 10 नवंबर को पंचकूला के माजरी चौंक पर प्रदर्शन करेगी। जिसको लेकर सभी आंमत्रित है। वहीं उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ता लोगों के हित के लिए उनके साथ खड़े रहे और लोगों की परेशानी को हल करवाने के लिए सामूहिक प्रयास करें और जहां मेरी जरूरत है, मैं वहां आने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनावों में जिस प्रकार से जनता ने उसकी औकात बता दी है ऐसी सुरत में अब सरकार को जनविरोधी नीतियों से दूर रहना चाहिए और लोगों की सहुलियत के लिए काम करना चाहिए। आज किसान सरकार की गलत नीतियों से बेहद पीडि़त है और सरकार किसान की कोई सुनवाई नही कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं, समर्थकों ने भी अपने विचार रखें।