माता मनसा देवी के श्राईन बोर्ड के कार्याकारी अधिकारी एमएस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष के शुभांरभ वाले दिन 1.5 लाख लोगों ने माता मनसा देवी के दर्शन कर पूजा पाठ की। उन्होंने ने बताया कि गत रात्रि से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाईनें लगी हुई थी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह 4 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। गर्भ ग्रह के तीनों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें 138 यूनिट रक्त एकत्रित हुई। उन्होने बताया कि हरियाणा की प्रथम महिला श्रीमती सरस्वती देवी और महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश डांडा ने भी माता के दर्शन किए।