विधायक एन के शर्मा की तरफ से ऐनजीओ “ज़ीरकपुर परिवार का सम्मान किया गया |
कोरोना वायरस के चलते जहाँ सरकार की तरफ से तालाबन्दी की हुई है वहीं रोजाना कम कर खाने वाले लोग अपने काम से मुक्त हो गए हैं। ऐसे में उन लोगों की मदद करने में इलाके की समाजसेवी संस्थाओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसी ही एक संस्था “जीरकपुर परिवार जो कि लंबे समय से इलाके और इलाके से बाहर जरूरमन्द लोगों और बेजुबान जानवरों का सहारा बनी हुई है जिसके कार्यों को देखते हुए आज हलका डेरा बस्सी विधायक ऐन.के.शर्मा ने “ज़ीरकपुर परिवार ऐन.जी.ओ के सदस्यों का गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद करने और आवारा पशूओं को भोजन खिलाने के लिए उनकी प्रशंसा करते हौसला दिया और समूह सदस्यों को सिरोपा डाल कर सम्मान किया। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते विधायक ऐन.के.शर्मा ने कहा कि जब से पंजाब में तालाबन्दी हुई है तब से ही यह संस्था निस्वार्थ जरूरमन्द लोगों और बेजुबान जानवरों की सेवा कर रही है जिसके चलते बढ़िया काम करने वाली संस्थाओं का सम्मान करना बनता है। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से हमेशा पार्टीबाज़ी से पर उठ कर लोग हित के लिए काम करने वालों संस्थाओं का सम्मान किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि वह परमात्मा के आगे अरदास करते हैं कि ज़ीरकपुर परिवार ऐनजीओ की पूरी टीम इसी जोश और बल के साथ अपनी ड्यूटी निभाती रहे।
Tags
TryCityNewsLine