पंचकूला
गौशाला
ट्रस्ट
एवं अग्रवाल हेल्पलाइन की ओर
से कोरोना संकट में
रक्तदान
शिविर
का आयोजन 17 मई रविवार
को किया जा रहा
है । आयोजक कुलभूषण
गोयल,
डॉ नरेश मित्तल, कुसुम
गुप्ता
भूपेंद्र
गोयल,
तेजपाल
गुप्ता
ने बताया कि यह
रक्तदान
शिविर
रविवार
को सुबह 9 से 2 बजे
तक आयोजित किया जाएगा।
शिविर
में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट
ब्लड
बैंक
टीम की ओर से
रक्त
एकत्रित
किया
जाएगा।
उन्होंने
बताया
कि मौजूदा समय में
रक्त
की बहुत कमी आ
गई है। रक्तदान शिविर
भी बहुत कम आयोजित
हो रहे हैं, इसलिए
यह शिविर लगाया जा
रहा है, ताकि अस्पतालों
और जरूरतमंदों को रक्त
मिल सके और अमूल्य
जिंदगियां
बचाई
जा सकें। कुलभूषण गोयल
ने बताया कि इस
रक्तदान
शिविर
में शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर
से हाथ साफ करवाने,
मास्क
पहनने
सहित
अन्य
नियमों
का पूरी कड़ाई से
पालन
किया
जाएगा।
उन्होंने
लोगों
से अपील की कि
वह रक्तदान करने के
लिए आगे आए। श्रीमाता
मनसा
देवी
गौधाम
में आयोजित होने वाले
इस रक्तदान शिविर के
लिए रजिस्ट्रेशन चल रही
है।
Tags
TryCityNewsLine