लॉकडाउन के दौरान राहत कार्यों में जुटे स्वयंसेवकों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया

विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर – 1 कॉलेज में आज कॉलेज यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवकों के लिए ‘ऑनलाइन मीट’ आयोजित की गई। देशव्यापी कोरोना संकट में सेक्टर -1 कॉलेज के कई विद्यार्थी यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक के रूप में  जिला प्रशासन के साथ समाज सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं। स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही विभिन्न राहत कार्यों में सहयोग किया जा रहा है। ऐसे में स्वयंसेवकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ‘ऑनलाइन मीट’ का आयोजन कर उनके नेक कार्यों की सराहना करने के साथ ही तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अर्चना मिश्रा ने इस अवसर सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाजसेवा में तत्पर रहने के साथ – साथ खुद की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस महामारी के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दी थी। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने कॉलेज के शिक्षकों और अन्य छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा  करने के साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों से सभी को अवगत कराया। ‘ऑनलाइन मीट’ के दौरान स्वयंसेवकों ने कोरोना योद्धाओं को समर्पित स्वरचित कविताओं का भी पाठ किया गया।
और नया पुराने