ऑल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ | लाक डाऊन का पालन करते हुए 14.5.20 को काली पट्टी बांध प्रदर्शन करेगा

कुछ राजयों दवारा लेबर कानूनो व टरेड यूनियनों के निरषकरिय करने के विरोध में लाक डाऊन का पालन करते हुए 14.5.2020 को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करेगा |
ऑल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ , चंडीगढ़ के सभी कर्मचारियों से विनम्र अनुरोध करता है कि भारत में कुछ राजयों की सरकार  जैसे यू.पी.,मधय प्रदेश तथा गुजरात आदि के द्वारा सरकारी कर्मी, अर्द्धसरकारी कर्मी , कॉन्ट्रैक्ट , आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों तथा मजलूम मजबुर मजदूरों के देश और प्रदेशो में श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है अध्यादेश लाया जा रहा है जो कि मजदूरों टरेड युनियनों के अधिकार छीन रहा है 
इन आपातकालीन परिस्थितियों में देश प्रदेशों में मेहनत कश , श्रमिकों , कामगारों , कॉन्ट्रैक्ट एवं आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों को बेरोजगार करके तिल - तिल करके मरने पर " भारत '' में  कुछ राजय सरकारों के द्वारा मजबुर किया जा रहा है
सभी चाहे सरकारी कर्मी हो या अर्द्धसरकारी कर्मचारी सभी अपनी रोजी रोटी , रोजगार , व्यापार लेकर सरकार की गलत नीतियों  के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं
 देश और प्रदेशों में  श्रमिक कानूनों को नेस्तबुद करने बारे , बेरोजगारी , भूखमरी , मजलूम मजबूत मजदूरों पर हो रहे जुल्म तथा भूखमरी से मजदूरों की हो रही आकस्मिक मौतें तथा अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध दिनांक 14-5-2020 को चंडीगढ़ के अंदर लोक डाउन का पालन करते हुए , '' ऑल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ " के सभी कर्मचारी अपनी अपनी ड्यूटी पर या अपने अपने स्थानों ( जहां पर भी है आप ) पर  रहते हुए अपनी बाजू में काली पट्टी बांध कर फेस बुक , व्हाट्सअप , यूट्यूब , टूयटर , इंस्टाग्राम , पर शांति और सौहार्द्र के साथ अपनी तथा अपने गुरपो में फोटो को शेयर करके सरकार के खिलाफ अपना रोष व्याप्त करेगें
यह रोष प्रदर्शन कर  हम अपने परिवाजनों के साथ मिलकर करे तो देश , प्रदेशों में रोते बिलखते मजलूम मजबुर मजदूरों की भूख प्यास तथा असुविधाओं के कारण हो रही आस्मिक मौतों पर अपना दुख प्रकट करके भारत की  " कुंबकरणी सरकार '' का ध्यान आकर्षित करवाने में सफल होगें

" ऑल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ " चंडीगढ़  अन्य कर्मचारी फेडरेशनों  से भी विन्रम अनुरोध करता है कि कर्मचारियों , तथा मजलूम मजबुर मजदूरों को '' शोषणता , प्रताड़ित , अत्याचारोंसे मुक्ति एवं न्याय दिलाने के लिए , भारत की कुंबकरणी सरकार के खिलाफ उपरोक्त निम्नलिखित तरीको से 14.5.2020 को लोक डाउन का पालन करते हुए अपना अपना रोष व्याप्त कर प्रशासन के संज्ञान में अपनी हकों की आवाज लाए
धन्यवाद ,
निवेदन कर्ता: अशोक कुमार जोहलन,प्रधान
ऑल कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़
दूरभाष नम्बर - 9915566979, 7814190979 (वहाटसएप)
और नया पुराने