कोरोना वायरस के खिलाफ जंग प्रत्येक शहरवासी लड़ रहा है तथा हरियाणा पुलिस द्वारा
कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग मे शहरवासियो की मदद की जा रही है । इसी के
तहत जिले के सभी थानों द्वारा लोगो को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा
है । प्रबंधक थाना सैक्टर-5 पंचकुला ने सैक्टर-1 सैक्टर-4 तथा सैक्टर-5
में तथा सहायक उप-निरीक्षक शिवानी द्वारा सैक्टर-8,9 खड़ग मंगोली, ढकौली
तथा इण्डस्ट्रीज एरियां मे खाना बांटा गया ।
थाना प्रभारी सैक्टर-20 द्वारा सैक्टर-20 की झुग्गियों मे तथा आशियाना मे गरीबो मे खाना बाटां गया । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव बणा मे, आशियाना सैक्टर-26 मे तथा राजस्थानी झुग्गियों मे खाना बांटा । इसके अतिरिक्त वेलफेयर इंस्पैक्टर श्री सुशील कुमार ने सभी नाकों पर डियूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को खाना बांटा गया
थाना प्रभारी सैक्टर-20 द्वारा सैक्टर-20 की झुग्गियों मे तथा आशियाना मे गरीबो मे खाना बाटां गया । थाना प्रभारी चण्डीमंदिर द्वारा गांव बणा मे, आशियाना सैक्टर-26 मे तथा राजस्थानी झुग्गियों मे खाना बांटा । इसके अतिरिक्त वेलफेयर इंस्पैक्टर श्री सुशील कुमार ने सभी नाकों पर डियूटी कर रहे पुलिस कर्मचारियों को खाना बांटा गया
Tags
TryCityNewsLine