14.5.2020 श्रमिकों
की जीविका से संबंधित भारत
में केंद्र सरकार की सलाह पर कुछ
राज्यो की सरकारों दवारा
श्रम कानूनों को निरस्त किए
जाने को लेकर चड़ीगढ़
के विभिन्न विभागों के कांटरैकट व
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आज लाकडाउन का पालन करते हुए बाजुओं में
काली पट्टी बांध कर भारी रोष
प्रकट किया ।
आज
कुछ प्रदेश सरकारों के द्वारा श्रम
कानून में किए गए बदलाव के
खिलाफ ऑल कांटरैकचुअल कर्मचारी
संघ चंडीगढ के द्वारा विरोध
दर्ज करने के लिए काले
कपड़े और बिल्ले लगाकर
लेबर ला में किए
गए बदलाव का पुरजोर विरोध
किया गया ।
पहले
कर्मचारियों को जैम पोर्टल
में टैंडर के
द्वारा लूटा जा रहा था
और अब कुछ राज्य
सरकारों ने मजदूरों को
पूंजी पतियों का गुलाम बनाने
का रास्ता साफ कर दिया है जिसका
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की विभिन्न वरकरस
युनियनों ने मिलकर विरोध
किया ।
आल
कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ के प्रचार सचिव
गुरचरण सिंह ने कहा कि देशभर में
मजदूरो का शोषण न
हो कयोंकि मजदूर
तो पहले ही मजबूर है
उनहोने कहा कि यह विरोध
तब तक जारी रहेगा
जब तक सरकारें भारतीय
संविधान के अनुसार श्रमिक
कानूनों को पूर्ण रूप
में बहाल करके लागू नहीं करती ।
अशोक
कुमार जोहलन, प्रधान
ऑल
कॉन्ट्रेक्टचुअल कर्मचारी संघ, यूटी, चंडीगढ़
Tags
Chandigarh News