डी सी रेट इम्प्लाइज को जेम पोर्टल में डालने का हुआ भारी विरोध व वर्करों ने जताया रोष

 क्लास फोर एंप्लाइज यूनियन एजुकेशन डिपार्टमेंट यूटी चंडीगढ़ की आज मस्जिद ग्राउंड में हुई मीटिंग ।


डी सी रेट इम्प्लाइज को जेम पोर्टल में डालने का हुआ भारी विरोध व वर्करों ने जताया रोष ।।


आज भारी संख्या में मस्जिद ग्राउंड में क्लास फोर इम्प्लाइज यूनियन की मीटिंग हुई ।।

मीटिंग में यह तय हुआ कि शिक्षा विभाग के डीसी रेट वर्कर्स की समस्याओं पर 10 तारीख के कार्यक्रम के बाद मीटिंग करके बड़ा फैसला लिया जाएगा  तथा डी.सी रेट वर्कर्स को जेम पोर्टल में डालने का पूरा विरोध किया जाएगा  ।।

आज मीटिंग में ज्वाइंट एक्शन कमेटी से रणवीर राणा,यूटी कैडर से स्वर्ण सिंह कंबोज, पीजीआई यूनियन हरभजन सिंह भट्टी, तरनदीप ग्रेवाल, मनिंदर गुलाटी, राकेश कुमार,बिपिन शेर सिंह ऑल कॉन्ट्रैक्टचुअल कर्मचारी संघ चेयरमैन,जीएमसीएच 32 से ओम कैलाश, प्रचार सचिव गुरचरण सिंह,गैसट टीचर्स एसोसिएशन प्रधान, शिव मूरत, ऑल ग्रुप डी यूनियन  प्रधान संजय, अमित जी, अनु  तथा अशोक कुमार,गुरप्रीत सिंह व अन्य साथियों ने  संबोधित किया व भाग लिया ।।

मीटिंग में सभी लीडरशिप द्वारा संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के 10 अगस्त के रोष मार्च व धरना-प्रदर्शन में पहुंचने का निवेदन भी किया गया ।।

क्लास फोर इम्प्लाइज यूनियन ने  मीटिंग को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया व आगे की लड़ाई के लिए रणनीति बनाकर विभाग को घेरा जाएगा ।।

अशोक कुमार, प्रधान

क्लास फोर इम्प्लाइज यूनियन,शिक्षा विभाग

चंडीगढ़ ।।

और नया पुराने