शिक्षा विभाग की क्लास फोर युनियनों की हुई संयुक्त मीटिंग...मिल कर होगा हल्ला बोल


आज दिनांक 16.8.2021 को सुबह 10, बजे शिक्षा विभाग के क्लास फोर ग्रुप डी कर्मचारी यूनियनों की एक संयुक्त मीटिंग हुई 

मीटिंग में क्लास फोर इम्प्लॉइज यूनियन एजूकेशन डिपार्टमेंट यू टी चंडीगढ़ की ओर से यूनियन प्रधान श्री अशोक कुमार जी , उप प्रधान श्री राकेश कुमार जी , चेयरमैन श्री पाल सिंह जी , सहायक सचिव श्री तेज पाल जी, सहायक प्रचार सचिव महेंद्र सिंह जी, वा रामदीन जी, लेखा निरक्षक श्री हरीश कुमार जी , कार्यकारणी सदस्य जॉनी जी, संजय कुमार जी, महेंद्र जी, परवेश कुमार जी , तथा कोषा अध्यक्ष श्री सीटू जी ने भाग लिया ।।

वही ऑल ग्रुप डी यूनियन एजूकेशन डिपार्टमेंट यू टी चंडीगढ़ की ओर से यूनियन प्रधान श्री संजय कुमार जी, चेयरमैन श्री राजेन्द्र कुमार जी , जनरल सेक्रेटरी श्री सरवन कुमार जी , कैशियर श्री अनु कुमार जी, उप प्रधान श्री अमीत कुमार जी, तथा कार्यकारणी सदस्य श्री राज कुमार जी, श्री सुखविंदर सिंह जी, और श्री मुकेश कुमार जी, संयुक्त रूप से मीटिंग में शामिल हुए ।

मीटिंग में  दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग में कार्यरत डायरेक्ट डी सी रेट के कर्मचारियो , आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों , मिड डे मील वर्करो , तथा ग्रुप डी के रेगुलर कर्मचारियों की प्रत्येक समयस्या को मधयनजर रखते हुए गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद मीटिंग में उपस्थित दोनो यूनियनों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया की आज के बाद  क्लास फोर ग्रुप डी कर्मचारियों की प्रत्येक समयस्या का निवारण करने के लिए दोनो यूनियने एक जुटता से संघर्ष करेंगी ।।

साथियों डायरेक्ट डी सी रेट कर्मचारियों को जेम पोर्टल एजेन्सी ठेकेदारी प्रथा में स्थानांतरित नही करने के बारे में दोनो यूनियनों के प्रधान डी. ई. ओ. तथा डी. पी. आई. साहिब  से दो बार पहले भी मिल कर मांग रख चुके है,  कि डायरेक्ट डी सी रेट कर्मचारियों का जेम पोर्टल एजेन्सी में स्थानांतरण को हर हाल में पक्के तौर से रोका जाए ।

आने वाले एक या दो दिनों के अंदर निम्नलिखित स्मयसाओ को लेकर डी पी आई साहिब से फिर मुलाकात की जाएगी जो इस प्रकार हैं ......... 

 1) डायरेक्ट डी सी रेट कर्मचारियों का जेम पोर्टल एजेन्सी में स्थानांतरण को पक्के तौर से रुकवाना ।

2)  डायरेक्ट डी सी रेट कर्मचारियों को डी सी रेट सैलरी की जगह मिनिमम पे स्केल यानि बेसिक+डीए + अलाउंस के तहत सैलरी दिलवाना ।

3)         जिन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से लगातार तीन साल कार्य करते हो गए उन सभी को  कॉन्ट्रेक्ट ऐबोलेशन लेबर एक्ट 1970 की धारा 10(1) के तहत ठेकेदारी से मुक्त करवाया जायेगा । 

तथा  धारा  25(2) (v) के अनुसार समान कार्य समान वेतन दिलवाया जायेगा ।।

4) मिड डे मील वर्करों की  डी सी रेट के तहत सैलरी दिलवाना ,तथा मिड डे मील की पढ़ी लिखी महिलाओं को  स्कूलों में खाली फुल टाइम पोस्टों पर अर्जेस्ट करवाया जायेगा ।

5)      ग्रुप डी  रेगुलर कर्मचारियों की ड्यूटी 8, घंटे करवाने तथा सिनोयरटी लिस्ट बनवाकर सभी साथियों की प्रमोसन करवाई जायेगी ।

मीटिंग में सयुक्त रूप से  कर्मचारियों की इन मुख्य मांगो की  डी. ई. ओ. डी. पी. आई. से अति आवश्यक मीटिंग करके शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा ।

अन्त में मीटिंग समापत करते हुए दोनो यूनियनों के प्रधानों ने संयुक्त रूप से मीटिंग में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और मीटिंग समाप्त की गई ।

*निवेदन कर्ता*

अशोक कुमार                     

प्रधान,क्लास फोर इम्प्लॉइज यूनियन एजूकेशन डिपार्टमेंट यू टी चंडीगढ़ । (रजि०)

फोन नंबर .. 9915566979,

संजय कुमार

प्रधान,ऑल ग्रुप डी यूनियन एजूकेशन डिपार्टमेंट यू टी चंडीगढ़ ।(राजि ०) 

फोन नंबर.. 9041418888

और नया पुराने