मनसा देवी मंदिर के 200 वर्ष पूरे होने पर शोभायात्रा निकाली

पंचकूला:
श्री माता मनसा देवी मंदिर के 200 वर्ष पूरे होने एवं आश्विन नवरात्र मेला के उपलक्ष्य में श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से मंदिर परिसर से  शोभायात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल एवं सचिव सत्यनारायण के नेतृत्व तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों की उपस्थिति में किया। शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें आकर्षक झांकियां थी। झांकियों में श्री माता मनसा देवी के चित्र से सुसज्जित झांकी तथा इसके पीछे अन्य वाहनों में महिला कीर्तन मंडली की महिलाएं माता मनसा देवी के भजन-गा रही थी। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-7 से होते हुए सेक्टर-9 के प्राचीन शिव मंदिर व मार्केट से होते हुए सेक्टर-10 के मंदिर व सेक्टर-2 के श्रीराम मंदिर से गुजरती हुई सेक्टर-6 के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए वापस मनसा देवी मंदिर में संपन्न हुई। इस यात्रा में काफी     संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल ने बताया कि आश्विन  मास के नवरात्र मेला के लिए पूजास्थल बोर्ड ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं तथा मंदिर के स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर सालभर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस वर्ष को यादगार बनाया जाएगा।
और नया पुराने