अश्विन नवरात्र मेला प्रथम अक्तूबर से शुरू



पंचकूला। श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से अश्विन नवरात्र मेला प्रथम अक्तूबर से शुरू हो रहा है जो 10 अक्तूबर तक चलेगा। उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मुख्य प्रशासक डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी मंदिर व श्रीकाली माता देवी मंदिर परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में 16 नाके लगाए गए है, जो असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे और इन पर एसपी स्तर के अधिकारी तैनात किए गए है। इसके अलावा डीसपी, निरीक्षक अधिकारी व कमांडो को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए मेला क्षेत्र 32 सीसीटीवी लगाए गए है। इसके अलावा 16 कैमरे पार्किंग एवं संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए है। होम गार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। । श्रद्धालुओं को खाने पीने की सुविधा के लिए भंडारे लगाए गए है, जिनमें 50 हजार से लेकर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर सकते है। मेले मै स्थाई व अस्थाई शौचालयों का निर्माण करवाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पीने  के पानी के लिए 10 जगहों पर टुंटियों की व्यवस्था की है। इसके लिए चार लाख लीटर वॉटर टैंक तैयार किया गया है। मेला क्षेत्र में खाने की चीजों व प्रसाद इत्यादि में किसी प्रकार की मिलावट न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नाप व तोल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी नियमित जांच के लिए नियुक्त किए गए है। सभी मंदिरों व गुदंबाकार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग में हाई मास्ट लाईटस लगाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्पेंसरी स्थापित की गई है, जिसमें चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, फार्मिंस्ट व पैरा मिडल स्टाफ तैनात रहेगा। इसके अलावा दो एंबुलेंस लगाई जाएंगी, जिसमें सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध होंगे। नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में 10 बैड, मनीमाजरा अस्पताल में छह बैड, मनसा देवी डिस्पेंसरी में दो बैड, एमडीसी सेक्टर-4 डिस्पेंसरी में दो बैड की व्यवस्था की गई।
और नया पुराने