पंचकूला :हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रथम अश्विन नवरात्र मेले के अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने यज्ञ एवं घट स्थापन में भाग लेकर मेले का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियो को दी शुभ कामनाएं। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने भारत द्वारा की सर्जिकल स्ट्राइक पर दिया बयान - कहा सर्जिकल स्ट्राईक से देश का मनोबल काफी ऊँचा हुआ है । इस तरह के शक्ति प्रदर्शन की जरुरत थी । जब से पाकिस्तान बना है तब से भारत ने तीन युद्धों को झेला है। अमन , चैन और सहिष्णुता भारत की पहचान है भारत शुरू से ही जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चल रहा है पर शायद पाकिस्तान को यह बात समझ नहीं आई। । मै माता मनसादेवी से मनोकामना मांगता हूँ कि सभी को शांति और अमन की राह पर चलने की सद्बुद्धि दे । देश के प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का कार्य करके पुरे विश्व और पाकिस्तान को सन्देश दिया है। हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या पर राज्यपाल का बयान- पंचकूला के रायपुरानी में 1000 से ज्यादा बेटियां हो गई है। जेंडर रेश्यो हरियाणा में पहले बहुत कम था। माँ की कृपा से जनता के अंदर जागरूकता हुई है और लिंग अनुपात पहले से बहतर हुआ है।
हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर मे घट की स्थापना कर पूजा अर्चना की
पंचकूला :हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रथम अश्विन नवरात्र मेले के अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने यज्ञ एवं घट स्थापन में भाग लेकर मेले का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियो को दी शुभ कामनाएं। राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने भारत द्वारा की सर्जिकल स्ट्राइक पर दिया बयान - कहा सर्जिकल स्ट्राईक से देश का मनोबल काफी ऊँचा हुआ है । इस तरह के शक्ति प्रदर्शन की जरुरत थी । जब से पाकिस्तान बना है तब से भारत ने तीन युद्धों को झेला है। अमन , चैन और सहिष्णुता भारत की पहचान है भारत शुरू से ही जियो और जीने दो के सिद्धांत पर चल रहा है पर शायद पाकिस्तान को यह बात समझ नहीं आई। । मै माता मनसादेवी से मनोकामना मांगता हूँ कि सभी को शांति और अमन की राह पर चलने की सद्बुद्धि दे । देश के प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक का कार्य करके पुरे विश्व और पाकिस्तान को सन्देश दिया है। हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या पर राज्यपाल का बयान- पंचकूला के रायपुरानी में 1000 से ज्यादा बेटियां हो गई है। जेंडर रेश्यो हरियाणा में पहले बहुत कम था। माँ की कृपा से जनता के अंदर जागरूकता हुई है और लिंग अनुपात पहले से बहतर हुआ है।