मनीमाजरा । मनीमाजरा स्थित शिवालिक गार्डन मे छठ पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। यह दिन भगवान सूर्य के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान सूर्य की पूजा करते है और उन्हे अध्यर् देते है। अधिकतर यह पर्व पूर्वांचल और बिहार के निवासी मनाते है।