आज रविवार को भी बैंको में लोगों की लंबी कतारें १ लाख रुपये एक्सचेंज करने हो २५ सप्ताह लाइन में लगना होगा

जयपाल: (हल्लोमाजरा) आज रविवार को भी बैंको में लोगों की लंबी कतारें लगी रही । मोदी सरकार के 500 और 1000 नोट बंदी के अचानक फैसले ने पुरे देश को बैंको की कतार में खड़ा कर दिया । सरकार ने पूरी तैयारी किये बिना आम आदमी को इस कदर परेशान कर दिया है । बित्तमंत्री का कहना है की दो या तीन हफ़्तों में स्थिति सामान्य हो जाएगी । लेकिन बित्तमंत्री साहेब ने ये नहीं सोचा  किसी आदमी को सिर्फ १ लाख रुपये एक्सचेंज करने हो तो उसको ४००० प्रति सप्ताह के हिसाब से २५ सप्ताह लाइन में लगना होगा । १ आदमी १ लाख रुपये और २५ सप्ताह ।
इस हिसाब से शायद दिसंबर महीने तक भी स्थिति सामान्य नही हो पायेगी और बैंको के बाहर ये लंबी कतारे ऐसे ही देखने को मिलेंगी । छोटे या बड़े सभी कारोबार ठप्प  पड़े हैं । जिसकी बेटी की शादी है उनकी हालत तो ऐसी है लाखों रुपया होते हुए भी वो कुछ भी नहीं कर सकते। अब इस के लिए जिम्मेदार कौन है ये समझना आम आदमी के बस की बात नही है
और नया पुराने