कालका हाईवे रोड पर पार्किंग में अवैध रूप से खडी स्कूल की बसें दे रही दुर्घटनाओ को न्यौता

चण्डीगढ़,। मनीमाजरा के समक्ष कालका हाईवे रोड पर बने शोरूम
की पार्किंग में अवैध रूप से खडी स्कूल की  बसें  दुर्घटनाओ को न्यौता दे रही
है। स्कूल बस चालक बसों को  एन्ट्री प्वाइंट पर ही  खडी कर  देते हैं, जिस
कारण आने जाने वाले  एक दुसरे के वहानो को देख नहीं पाते ओर वे आपस में भिड़
जाते हैं।
 इसी प्रकार की घटना बीती रात एक दुकानदार  दिनेश कुमार सिंगला के
साथ  घटित हुई। दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि पार्किंग की एन्ट्री प्वाइंट
पर  स्कूल की  बस  खडी होने के कारण  दुसरी तरफ से  आने वाले व्हीकल को  वे
देख  नही पाये, उनका मोटरसाइकिल अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिससे उन्हें 
काफी चोटे आई है। उन्होंने बताया कि इस  समस्या के बारे में वे अनेको  बार
पुलिस में शिकायत भी दे चुके हैं। परन्तु आज तक  इस  समस्या का समाधान नहीं
निकला। उन्होंने बताया कि इस एन्ट्री प्वाइंट पर  अक्सर दुर्घटनाए होती रहती
है।
और नया पुराने