जयपाल: (चंडीगढ़) कॉर्पोरेशन के चुनाव का विगुल बजा | म्युनसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव १८ दिसम्बर को होने जा रहे है। कॉंग्रेश पार्टी ने मनीमाजरा स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक बहुत बड़ी जन सभा का आयोजन किया। जिसमें मनीमाजरा के २५ और २६ नंबर वार्ड के प्रत्यासी चितरंजन चंचल और विजय गोयल ने भारी जन समुदाय को संबोधित किया। लोगों की समस्याओ को सुना।
इस सभा में माननीय प्रदीप छावड़ा चंडीगढ़ कोंग्रेश ने अपनी तरफ से विश्वास दिलाया की कोंग्रेश के ये दोनों प्रत्याशी पूर्ण रूप से जनता की सेवा करेंगें। प्रदीप छावड़ा जी ने ये भी बताया की ये दोनों प्रत्याशी मनीमाजरा के स्थानीय निवासी है और ये दोनों दो नहीं बलके एक और एक ग्यारह है।
मंच का संचालन श्री महीपाल जी ने किया। सभा में कई जाने माने समाज सेवकों भाग लिया। जिसमे मुस्लिम वेलफेयर के प्रधान ने अपने शब्दो में भाषण दिया।
इस सभा में माननीय प्रदीप छावड़ा चंडीगढ़ कोंग्रेश ने अपनी तरफ से विश्वास दिलाया की कोंग्रेश के ये दोनों प्रत्याशी पूर्ण रूप से जनता की सेवा करेंगें। प्रदीप छावड़ा जी ने ये भी बताया की ये दोनों प्रत्याशी मनीमाजरा के स्थानीय निवासी है और ये दोनों दो नहीं बलके एक और एक ग्यारह है।
मंच का संचालन श्री महीपाल जी ने किया। सभा में कई जाने माने समाज सेवकों भाग लिया। जिसमे मुस्लिम वेलफेयर के प्रधान ने अपने शब्दो में भाषण दिया।