जयपाल: (हल्लोमाजरा) भाजपा नेता भरत कुमार तथा पुर्व सरपँच दीदार सिंह जी के अथक प्रयासों से हल्लोमाजरा गाँव में सड़क का निर्माण शुरु किया गया।
इस से पहले बहुचर्चित दीप काम्प्लेक्स हल्लोमाजरा में सीवरेज और पानी की सर्विस सुरु की गई।
भाजपा नेता भरत कुमार जी ने बताया की बहुत जल्दी हल्लोमाजरा गाँव में एक कम्युनिटी सेंटर बनाने की योजना तैयार की जा रही है।