बरसात के मौसम में मच्छरों की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

पंचकूला:
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे घर-घर जाकर कूलरों, टंकियों, कंटेनरों इत्यादि की जांच करें कि कहीं पर भ्भी पानी के कारण मच्छरों का लारवा न बन रहा हो और लोगों को प्रेरित करें कि वे अपने घरों के कूलरों, टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की बायोलोजिस्ट डॉक्टर अनीता ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए टीमें बनाई गई हैं जो नियमित एक-एक घर में जाकर लारवा के जांच कर रही हैं। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में भी कूलरों में लारवा की जांच की जा रही है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नियमित घर-घर में स्प्रे भ्भी की जा रही है और ऐंटी लारवा दवा डाली जा रही है। इसके अलावा एचसी, पीएचसी, सीएचसी व स्कूलों में  जागरुक्ता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जहां-जहां मलेरिया का लारवा मिल रहा है, वहां पर ऐंटी लाराव दवा डाली जा रही है ओर उन्हें सचेत भी किया जा रहा है। ड्रेन्स एवं पानी इक्ट्ठा हाने वाले स्थानों पर गंबूजिया मछली भी डाली जा रही है, जो कि  मच्छर के लारवा को खा जाती है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राजेश जोगपाल, एसडीएम एवं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पंकज सेतिया, संपदा अधिकारी हूडा जगदीप ढांडा, नगराधीश ममता शर्मा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजवीर सिंह खुंडिया, सिविल सर्जन डॉ० वीके बंसल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिका चौधरी व मुनीश जैसवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 
और नया पुराने