आईटी पार्क में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने की मांग

चंडीगढ़ । इंडस्ट्रियल वकर्स के एक बैठक अमृतपाल सिंह चड्ढा की अगुवाई में हुई जिसमें मांग की गई कि आईटी पार्क व आसपास के क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या काफी बढ़ गई है इसके मद्देनजर आईटी पार्क में जल्द से जल्द ईएसआई डिस्पेंसरी की स्थापना की जाए। इसके अलावा बैठक में यह भी मांग की गई कि ईएसआई सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार कर दी जाने के बाद रोजाना मरीजों की आमद बढ़ गई है जिसके मुकाबले मिनिस्टीरियल स्टाफ व डाक्टर कम है इसलिए अधिकाधिक डाक्टर व फार्मासिस्ट एवं मिनिस्टीरियल स्टाफ की भर्ती की जाए ताकि ईएसआई डिस्पेंसरियां सुचारू ढंग से काम कर सकें।  साथ ही यह भी मांग की गई कि दिल्ली व अन्य राज्यों की ईएसआई डिस्पेंसरियों की भांति यहां भी मातृत्व सुविधाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी मांग है। एक अन्य मांग सेक्टर 29 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में एसएमओ आफिस व मिनिस्टीरियल स्टाफ को इसी प्रांगण में स्थित खाली पड़ी दूसरी बिल्डिंग में भी शिफ्ट करने के लिए उठाई गई क्योंकि यहां जगह की बहुत तंगी हो गई है। उन्होंने ईएसआई विभाग के डीजी से इन मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर गौर करने की गुजारिश की।
और नया पुराने