पंचकूला, 23 नवंबर- जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला द्वारा भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा चन्डीगढ़ के निदेर्शानुसार तथा उपायुक्त पंचकूला श्रीमति गौरी पराशर जोशी के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास समिति पंचकूला द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रास काउंसलर्ज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लक्ष्मी भवन माता मनसा देवी परिसर में किया गया, जिसका शुभारंभ 20 नवंबर को नगराधीश ममता शर्मा द्वारा किया गया था। 22 नवंबर को जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रास काउंसलर्ज प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
समापन समारोह के अवसर पर भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चन्डीगढ के महासचिव श्री डी0आर0शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समापन समारोह के दौरान शिविर निदेशक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि इस शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्वास्थय धन, सन्तुलित आहार, प्राथमिक सहायता व गृहपरिचयाज़् प्रशिक्षण, सडक़ सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, कन्या भ्रूण हत्या ना करने बारे, नशा मुक्ति, एच.आई.वी, हैपटाईटिस बी व सी, मोबाईल फोन का सदुपयोग व दुरपयोग, अंगदान, रक्तदान, स्वच्छता, वरिष्ठ नागरिक जन का आदर, नारी सम्मान , महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग, आपदा प्रबन्धन आदि विषयों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
सचिव अनिल जोशी ने जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला की गतिविधियों को विस्तार से बताया तथा सभी प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि वो अपने जीवन में एक बार अवश्य रक्तदान करके देखें, उसके बाद हमें स्वयं एहसास की सतुष्टि होगी कि आज उन्हाने किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया। मुख्य अतिथि श्री डी0आर0शर्मा, महासचिव भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चन्डीगढ़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग रैडक्रास के साथ जुड़े हेै, जिसके माध्यम से विश्व स्तर पर मानव सेवा से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही हेै एवं आहवाहन किया कि रैडक्रास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में आप अपना भरपूर सहयोग दें। रैडक्रास मानव कल्याण के लिए कायज़् करती हेै जिसकी पहचान पूरे विश्व में हे।
मुख्य अतिथि ने शिविर के दौरान करवाई गई गतिविधियों एवं जिला रैडक्रास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की। अन्त में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि इस शिविर के दौरान सीखी गई जानकारिओं को अपने जीवन में अमल में लाएं तथा इन बहुमूल्य जानकारिओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं ताकि आम जन तक रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे कायज़्क्रमों की जानकारी हो और ज्यादा से ज्यादा लोग रैडक्रास से जुड़े। इस अवसर पर श्रीमति नीलम कोैशिक, श्रीमति डिम्पल श्रीमति सीमा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
समापन समारोह के अवसर पर भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चन्डीगढ के महासचिव श्री डी0आर0शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। समापन समारोह के दौरान शिविर निदेशक, जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि इस शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्वास्थय धन, सन्तुलित आहार, प्राथमिक सहायता व गृहपरिचयाज़् प्रशिक्षण, सडक़ सुरक्षा, ट्रैफिक नियम, कन्या भ्रूण हत्या ना करने बारे, नशा मुक्ति, एच.आई.वी, हैपटाईटिस बी व सी, मोबाईल फोन का सदुपयोग व दुरपयोग, अंगदान, रक्तदान, स्वच्छता, वरिष्ठ नागरिक जन का आदर, नारी सम्मान , महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग, आपदा प्रबन्धन आदि विषयों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
सचिव अनिल जोशी ने जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला की गतिविधियों को विस्तार से बताया तथा सभी प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि वो अपने जीवन में एक बार अवश्य रक्तदान करके देखें, उसके बाद हमें स्वयं एहसास की सतुष्टि होगी कि आज उन्हाने किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया। मुख्य अतिथि श्री डी0आर0शर्मा, महासचिव भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चन्डीगढ़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग रैडक्रास के साथ जुड़े हेै, जिसके माध्यम से विश्व स्तर पर मानव सेवा से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही हेै एवं आहवाहन किया कि रैडक्रास की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में आप अपना भरपूर सहयोग दें। रैडक्रास मानव कल्याण के लिए कायज़् करती हेै जिसकी पहचान पूरे विश्व में हे।
मुख्य अतिथि ने शिविर के दौरान करवाई गई गतिविधियों एवं जिला रैडक्रास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की। अन्त में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों से आहवाहन किया कि इस शिविर के दौरान सीखी गई जानकारिओं को अपने जीवन में अमल में लाएं तथा इन बहुमूल्य जानकारिओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं ताकि आम जन तक रैडक्रास द्वारा चलाए जा रहे कायज़्क्रमों की जानकारी हो और ज्यादा से ज्यादा लोग रैडक्रास से जुड़े। इस अवसर पर श्रीमति नीलम कोैशिक, श्रीमति डिम्पल श्रीमति सीमा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।