शहरी क्षेत्र में पीने के पानी की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 1646.58 लाख रुपऐ की राशि

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2017-18 में शहरी क्षेत्र में पीने के पानी की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 1646.58 लाख रुपऐ की राशि विभिन्न विकास कार्यों के लिए जारी की गई, जिसमें से 1265.54 लाख रुपऐ की राशि खर्च की जा चुकी है और अधिकांश विकास कार्य पूरे करवाएं गए।
    उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि पिंजौर टाऊन में बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण एवं पाईप लाईन तथा चार नए ट्यूबवैल के लिए अनुमानित 713.72 लाख रुपऐ की राशि जारी की गई, जिसमें से 480 लाख रुपऐ की राशि खर्च कर चार नए ट्यूबवैल लगवाने के अलावा दो बूस्टिंग स्टेशन तथा 10 हजार मीटर लंबी पाईप लाईन डलवाने पर खर्च की गई। इसी प्रकार कालका शहरी क्षेत्र में 846.36 लाख रुपऐ की राशि से 4 नए ट््यूब्वैल, दो नए बूस्टिंग स्टेशन व 16919 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाने के लिए जारी की गई, जिसमें से 774.92 लाख रुपऐ की राशि तीन नए ट्यूबवैल लगवाने व एक नए ट्यूबवैल के निर्माण, दो बूस्टिंग स्टेशन तथा 19846 मीटर लंबी पाईप लाईन बिछाने पर खर्च की गई। उन्होंने बताया कि गांव सुखदर्शनपुर में अनुमानित 7.62 लाख रुपऐ की राशि से एक नया पीने के पानी का ट््यूबवैल लगवाया गया।
    श्रीमती गौरी ने बताया कि नाडा साहब में पीने के पानी के ट्यबवैल के फेल होने पर उसके स्थान पर अनुमानित 12.24 लाख रुपऐ की राशि से नया ट्यूबवैल लगवाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार नग्गल मोगीनंद में भी फेल हुए पीने के पानी की ट्यूबवैल की जगह 16.64 लाख रुपऐ की राशि से ट्यूबवैल का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंंने बताया कि गांव खडक़ मंगोली में जगह उपलब्ध होने पर अनुमानित 80 लाख रुपऐ की लागत से बूस्टिंग स्टेशन और पाईप लाईन बिछाने पर खर्च की जाएगी, जिससे गांववासियों को पीने के पानी की बेहतर सुविधा मिलेगी।
और नया पुराने