मोरनी, 24 मार्च। इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के पूर्व विधायक एवं पंचकूला जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने शनिवार को मोरनी के समलौठा स्थित माता समलासन देवी मंदिर में सातवें नवरात्र पर माथा टेका। पूर्व विधायक ने कहा कि माता समलासन देवी मंदिर पर जो भी श्रृद्धालु सच्ची श्रृद्धा के साथ आता है, माता उसकी मनोकामना को जरूर पूरा करती है और हमारे मोरनी क्षेत्र में माता की असीम कृप्पा है। पूर्व विधायक के साथ जिला प्रवक्ता एसपी अरोड़ा, पूर्व जिला परिषद् वाईस चेयरमैन रमेश मांधना, फिरोजपुर के सरपंच शरणजीत काका, पूर्व सरपंच जोगिन्द्र देबड़, मनोज शर्मा इत्यादि मौजूद थे। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी आठवें नवरात्र पर रायपुररानी माता समलासन देवी के दर्शन करेगें।