चण्डीगढ़: शहर में मजबूत आधार रखने वालीं सलमानिया एवं शेख बिरादरियों के लोग, जो पहले भाजपा से जुड़े हुए थे, कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी के प्रयासों से बड़ी संख्या में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल, स्थानीय कांग्रेस प्रधान प्रदीप छाबड़ा, पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अहमद अली, गुरप्रीत सिंह गापी,लेखपाल, नस्सरूला खान, अरुण कुमार, रोहित यादव, मंजीत कुमार व विजय एडवोकेट आदि की मौजूदगी में विकास नगर मौलीजागरां ( वार्ड नं. 24) में आयोजित एक समारोह में कांग्रेस में शामिल हो गए जिनमें मुख्य लोगों में दिलशाद अहमद उर्फ़ गुड्डू, दिलशाद अहमद सलमानी, मोहम्मद नदीम, शेजाज अली, राशिद अहमद, नकवी खान, अहमद अली भाई, इरफ़ान सलमानी, सलमान सलमानी, साजिद खान, सलमान, मेहबूब खान, कुर्बान व आसिब आदि शामिल हैं। इन सभी शामिल हुए लोगों ने कहा कि वे भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर कहा कि इनके शामिल होने से पार्टी के जनाधार में बढ़ोतरी हुई है व चुनावों में भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मान-सम्मान किया जायेगा।
शशिशंकर तिवारी
महासचिव, चंडीगढ़ कांग्रेस
शशिशंकर तिवारी
महासचिव, चंडीगढ़ कांग्रेस