राजकीय
आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट
जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित
कार्यक्रम में प्रार्थना सभा में बच्चों को पटाखे न जलाने की शपथ दिलवाई
गई। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता तथा जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी
रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज पहले विद्यालय के छात्र त्रिलोकी ने
बच्चो को बताया कि पटाखों के धुएं से और शोर से वायु तथा ध्वनि प्रदूषण
में बेतहाशा वृद्धि होती है तथा इस से छोटे, बड़े, बच्चे, बूढ़े सभी बुरी
तरह प्रभावित होते है। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पटाखों में धन की
व्यर्थ ही बर्बादी होती है इस धन का उपयोग समाज के वंचित वर्ग के साथ
दीपावली की खुशियां बांट कर किया जा सकता है ताकि उन के जीवन को भी दीपावली
का उजियारा रोशन कर दे। किसी जरूरतमंद के साथ दीपावली की खुशियां बांटने
से इस पावन त्यौहार की रौनक और भी बढ़ जाता है। प्राचार्या नीलम कौशिक,
रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रूप किशोर, राजीव जैन, बिजेंद्र सिंह, विनोद
बैंसला, सुनील नागर और समस्त प्राध्यापक साथियों और सभी छात्र छात्राओं ने
शपथ ली कि वे दीपावली तथा अन्य अवसरों व त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की
आतिशबाजी व पटाखों को नहीं जलाएंगे तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में
सक्रिय हो कर सार्थक और कारगर प्रयास करते रहेंगे। समस्त स्टाफ ने बच्चों
को दीपावली पर्व जो कि प्रकाश पर्व है, को मिल जुल कर परस्पर प्रेम और
भाईचारे के साथ मनाने के लिए शुभकमनाएं दी।