राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या नीलम
कौशिक की अध्यक्षता में भिन्न भिन्न थीम पर रंगोली बना कर विद्यालय में
दीपोत्सव दीपावली पूजन किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, जूनियर
रेडक्रास एवम् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा
ने कहा कि सभी बच्चों ने विद्यालय में
तथा अपनी अपनी कक्षाओं में और प्रयोगशालाओं को दीपावली के अवसर पर खूब सजा कर अलग अलग विषयों पर रंगोली बना कर चार चांद लगा दिए। कक्षा ग्यारहवीं एफ की छात्राओं ने " एक दीया शहीदों के नाम" थीम पर रंगोली बना कर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों और सशस्त्र सेना बलों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हम और आप तथा समस्त भारतवासी अपने जवानों की बहादुरी पर गर्वित है और इन्हीं जवानों के दम पर हम हर पल सुरक्षित है। हमारे सैनिक दिन हो या रात, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हरपल तैयार और चौकन्ने है तथा किसी भी समय दुश्मन की नापाक हरकत और इरादें को नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है। रंगोली के माध्यम से सभी सुरक्षा बलों को नमन और सलाम। इस रंगोली के बाद "स्वच्छ भारत", "बेटी बचाओ", "पर्यावरण संरक्षण", "जल शक्ति", "श्री गणेश वन्दना", "श्री लक्ष्मी पूजन" सहित अन्य थीम पर रंगोली बना कर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय को देदीप्यमान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या नीलम कौशिक, प्रवक्ताओं रविन्द्र कुमार मनचन्दा, वीरपाल, राजीव जैन, सीमा बत्रा, हरजीत आहूजा, रूप किशोर, दान सिंह, सीमा, रेणु, सरिता, बिजेंद्र सिंह, सुनील नागर, विनोद बैंसला सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली और सजावट की बहुत सराहना की। इन बच्चों को बुधवार 30 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्या नीलम कौशिक ने सभी बच्चों को दीपावली के पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि आओ हम सब इस दीपोत्सव को मिलजुल कर हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाएं। आतिशबाजी व पटाखों के शोर और प्रदूषण से दूर रह कर ग्रीन और क्लीन दीवाली मनाएं तथा अपनी खुशियों को ऐसे लोगों के साथ बांटे की उन की दीपावली भी यादगार दीवाली बन जाए तथा उन की दीवाली प्रकाश और दीपों की रोशनी से जगमग हो उठे। जूनियर रेडक्रास और ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी बच्चों का शानदार आयोजन के लिए विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया और महाउत्सव दीपों के महा त्यौहार की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
तथा अपनी अपनी कक्षाओं में और प्रयोगशालाओं को दीपावली के अवसर पर खूब सजा कर अलग अलग विषयों पर रंगोली बना कर चार चांद लगा दिए। कक्षा ग्यारहवीं एफ की छात्राओं ने " एक दीया शहीदों के नाम" थीम पर रंगोली बना कर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों और सशस्त्र सेना बलों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हम और आप तथा समस्त भारतवासी अपने जवानों की बहादुरी पर गर्वित है और इन्हीं जवानों के दम पर हम हर पल सुरक्षित है। हमारे सैनिक दिन हो या रात, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हरपल तैयार और चौकन्ने है तथा किसी भी समय दुश्मन की नापाक हरकत और इरादें को नेस्तनाबूद करने के लिए तैयार है। रंगोली के माध्यम से सभी सुरक्षा बलों को नमन और सलाम। इस रंगोली के बाद "स्वच्छ भारत", "बेटी बचाओ", "पर्यावरण संरक्षण", "जल शक्ति", "श्री गणेश वन्दना", "श्री लक्ष्मी पूजन" सहित अन्य थीम पर रंगोली बना कर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय को देदीप्यमान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या नीलम कौशिक, प्रवक्ताओं रविन्द्र कुमार मनचन्दा, वीरपाल, राजीव जैन, सीमा बत्रा, हरजीत आहूजा, रूप किशोर, दान सिंह, सीमा, रेणु, सरिता, बिजेंद्र सिंह, सुनील नागर, विनोद बैंसला सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली और सजावट की बहुत सराहना की। इन बच्चों को बुधवार 30 अक्टूबर को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्या नीलम कौशिक ने सभी बच्चों को दीपावली के पावन पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि आओ हम सब इस दीपोत्सव को मिलजुल कर हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाएं। आतिशबाजी व पटाखों के शोर और प्रदूषण से दूर रह कर ग्रीन और क्लीन दीवाली मनाएं तथा अपनी खुशियों को ऐसे लोगों के साथ बांटे की उन की दीपावली भी यादगार दीवाली बन जाए तथा उन की दीवाली प्रकाश और दीपों की रोशनी से जगमग हो उठे। जूनियर रेडक्रास और ब्रिगेड प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी बच्चों का शानदार आयोजन के लिए विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया और महाउत्सव दीपों के महा त्यौहार की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।