सेक्टर 20 के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शहीद भगत सिंह जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में अमर शहीद करतार सिंह सराभा का 104 वां शहीदी दिवस विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद सराभा के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक जयचंद ने किया। इसके बाद नीलेखां ने बच्चों के साथ "मेरा रंग दे बसंती चोला" गीत गाकर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। आरती नाम की छात्रा ने शहीद सराभा की जीवनी को पढ़कर बताया, मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने कहा कि देश की सेवा का काम बहुत मुश्किलों से भरा है, लेकिन शहीद सराभा ने इस काम को बखूबी करने की प्रेरणा देशवासियों को दी और बताया कि देश भर के मिलिट्री कैंटोनमेंट में फरवरी 1915 में विद्रोह की योजना बना कर शहीद सराभा ने अंग्रेजी हुकूमत के दिलों में जो खौफ पैदा किया और देश के नौजवानों में राष्ट्रप्रेम की भावना भरी वह स्वतंत्रता की प्रथम आहट से कम नहीं थी। मंच के उपप्रधान ऋषि गुप्ता ने क्विज प्रतियोगिता करवा कर दो बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, उपप्रधान ऋषि गुप्ता, प्रिंसिपल रेनू गुप्ता, कुलविंदर कौर, बिंदु शर्मा, बीईओ पिंजौर के चुग साहब, सुमन राणा व मंजू मैडम भी उपस्थित रहे।