सरकारी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल दीवार के साथ लगते जंगल में कूड़ा गिराने का कड़ा विरोध

चंडीगढ़ आज दिनांक 18- 11- 2019 को श्री नरेंद्र चौधरी अध्यक्षदलित रक्षा दल,द्वारा  दक्षिणी सेक्टरों में लायन कंपनी द्वारा करवाई जा रही सफाई का जायजा लेने जब सेक्टर 33 में पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए कि वाहन के कर्मचारियों द्वारा टेंडर हार्ट स्कूल व सरकारी मॉडल स्कूल गार्डन के साथ लगने वाली खुले ग्रीनरी एरिया फॉरेस्ट के जंगल में कूड़ा गिराया जा रहा है पूरे सेक्टर की साफ सफाई के दौरान निकलने वाला कूड़ा कचरा यहां पर लाकर गिराया जा रहा है
श्री चौधरी ने कहा कि जब यहां पर पड़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात की गई तो कई बच्चों ने बताया कि हम इस कुड़े के ढेर की वजह से बहुत परेशान हैं स्कूल में पढ़ाई के दौरान सांस लेना भी दूभर हो जाता है और बहुत गंदी बदबू आती है इतनी बात कहने के बाद सभी छात्र-छात्राएं इकट्ठा होकर कूड़े के ढेर पर चढ़कर लायन कंपनी व नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने लगे और लायन कंपनी के खिलाफ नारे लगाने लगे और कहा कि यहां पर कूड़ा गिराना बंद करो हम भी स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जिंदगी जीने का अधिकार दो सभी बच्चों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए माननीय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की कि यहां पर कूड़ा करवाना बंद करवाया जाए | 
श्री चौधरी ने बताया कि लायन पहले डडू माजरा के जंगलों में, फिर सेक्टर 42 में, उसके बाद सेक्टर 43 में, और सेक्टर -38 वेस्ट और आज जब पाया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 33 के दो स्कूलों में और एक क्रेच के साथ के जंगल में कूड़ा गिरा कर मानवता व ग्रीनरे के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं  उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ को सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है लेकिन इस शहर को साफ सफाई का जिम्मा जिस कंपनी को दिया गया है वह शहर को नारकीय सिटी में तब्दील करने पर लगी हुई है क्या कारण है लगातार कंपनी के खिलाफ शिकायत व धरने प्रदर्शन होने के बावजूद कंपनी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही इस लायन कंपनी को किस का संरक्षण प्राप्त है कंपनी को वह कौन से बड़े बड़े हाथ हैं जो लाइन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं आखिर कब तक चंडीगढ़ जैसे शहर में और कई डंपिंग ग्राउंड तैयार होते रहेंगे नगर निगम के महापौर व सेनिटेशन कमेटी के चेयरमैन श्री शक्ति प्रकाश देवशाली जी का दायित्व बनता है की वह जनता इस विषय पर जवाब  दें।
और नया पुराने