गांव टिब्बी माजरा में रोजगार जागृति कैंप आयोजन किया गया

जिला रोजगार कार्यालय पंचकूला तथा वितीय साक्षरता केन्द्र पंचकूला ने समन्वित रूप से आज गांव टिब्बी माजरा में रोजगार जागृति कैंप आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती ममता बूरा ने उपस्थित युवाओं को रोजगार कार्यालय की वैबसाईट ूूूण्ीतमगण्हवअण्पद पर अपना नाम दर्ज करवाकर रोजगार विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना में 12वीं तथा उच्चतर शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा मास में 100 घंटे का मानद कार्य करके मानदेय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय द्वारा 10 दिसम्बर को रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से युवा योग्यतानुसार निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वितीय साक्षरता सलाहकार अरूण शर्मा ने युवाओं को शिक्षा लोन के बारे में जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा दिए जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में युवाओं को जागृत किया गया। जीवन बीमा, बैंकिंग फ्राॅड के विषय में जानकारी दी गई।

और नया पुराने