सांसद किरण खेर द्वारा चंडीगढ प्रशासक के सलाहकार को आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ,यू.टी चंडीगढ से जल्द मीटींग करने को आग्रह

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू.टी चंडीगढ ने कच्चे कर्मचारियों की जायज मांगों के समाधान के लिए रैली ग्राउंड में चंडीगढ प्रशासन को जगाने व रोष प्रकट करते हुए कैंडल मार्च किया व चंडीगढ प्रशासक को मांग पत्र दिया व सांसद को भी संबोधित किया
इस कैंडल मार्च रोष पर दर्शन का संज्ञान लेते हुए चंडीगढ सांसद ने चंडीगढ प्रशासक के सलाहकार को आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ,यू.टी चंडीगढ से जल्द मीटींग करने को आग्रह किया
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की मुखय मांगों में शिक्षा के आधार पर निकाले गए आउटसोर्सिंग वर्कर्स को बहाल करना,मंजूरशुदा पदों पर वर्षों से काम कर रहे कांटरैकट कर्मचारियों का विज्ञापन न निकालना वकच्चे कर्मचारियों को केंद्रीय नीति के अभाव में पजांब की 2011 की रैगुलराइजेशन पालिसी लागू करना व  जैम प्रणाली में पुराने आउटसोर्सिंग वर्कर्स को न निकालना व केंद्र के सुप्रीम कोरट के निर्णय के आधार पर समान काम -समान वेतन देना इतियादी शामिल है

💥 नाम नहीं ...काम प्रधान है
💥आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू टी चंडीगढ


और नया पुराने