एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रास ने मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता    में मनाया। जे आर सी और एस जे ए बी का कार्यभार संभाल रहे एवम् अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों को बताया कि  11 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत में शिक्षा के विकास में जबरदस्त भूमिका निभाने वाले पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद आज के ही दिन पैदा हुए थे। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए मनचन्दा ने बताया कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर ही वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए थे। वह उर्दू के बेहद प्रतिभाशाली साहित्यकार और पत्रकार थे लेकिन शिक्षा मंत्री बनने के बाद उन्होंने उर्दू की जगह इंग्लिश को प्राथमिकता दी, ताकि भारत पश्चिम से कदमताल कर चल सके। 11 नवंबर 1888 को पैदा हुए मौलाना
आजाद का मानना था कि अंग्रेजों के जमाने में भारत की पढ़ाई में संस्कृति को अच्छे ढंग से शामिल नहीं किया गया था इसलिए 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद शिक्षा मंत्री बनने पर उन्होंने पढ़ाई लिखाई और संस्कृति के मेलजोल पर विशेष ध्यान दिया। मौलाना आजाद की अगुवाई में 1950 के शुरुआती दशक में संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी और ललित कला अकादमी का गठन हुआ। इससे पहले वह 1950 में ही भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद बना चुके थे। वह भारत के केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन थे, जिसका काम केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर शिक्षा का प्रसार था। उन्होंने सख्ती से वकालत की कि भारत में धर्म, जाति और लिंग से ऊपर उठ कर 14 साल तक सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जानी चाहिए। वह महिला शिक्षा के खास हिमायती थे। उनकी पहल पर भारत में 1956 में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की स्थापना हुई। मौलाना आजाद को एक दूरदर्शी विद्वान माना जाता है, जिन्होंने 1950 के दशक में ही सूचना और तकनीक के क्षेत्र में शिक्षा पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। शिक्षा मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में ही भारत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का गठन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र त्रिलोकी और छात्रा खुशी ने भी भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के जीवन से परिचय करवाते हुए उन के द्वारा भारतीय संस्कृति और शिक्षा की सुदृढ़ बनाने के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेणु शर्मा, विनोद बैंसला, सुनील नागर, बिजेंद्र सिंह, चंदन बिंदु सहित विद्यालय के सभी प्राध्यापक और बच्चों उपस्थित रहे।
और नया पुराने