पंचकूला - अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल गर्ग की अध्यक्षता में सेक्टर 20 में हुई। इस बैठक में अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला द्वारा 15 दिसंबर को अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन बाबत विचार विमर्श किया गया। प्रवक्ता राहुल गर्ग ने कहा कि 15 दिसंबर को होने वाला परिचय सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जिसमें देश के कोने-कोने से भारी संख्या में अग्रवाल युवक-युवतियों परिवार सहित भाग लेंगे। राहुल गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन के कारण युवक-युवतियों को एक ही मंच पर मनचाहा वर-वधु मिलने में आसानी होती है और विवाह शादियों में जो फिजूल खर्च होते हैं उस पर अंकुश लगता है। राहुल गर्ग ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हिमाचल आदि राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर फॉर्म भरने के लिए स्थान बनाए हुए हैं और परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा रखी गई है। ताकि जरूरतमंद हर युवक-युवती सम्मेलन में भाग ले सकें। इस बैठक पर राजीव गोयल, वैभव जैन, आयुष अग्रवाल, अर्पण गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, विवेक सिंगला, सुशील मित्तल, हैप्पी गुप्ता, सेम गुप्ता, विवेक गोयल, वैभव गर्ग आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे।