दिनांक 05-11-2019 को लायन कंपनी के आज सभी दावे सुबह 8 बजे सेक्टर 40 में हुए फेल सफाई कर्मचारी बिना मास्क बिना जस्ताने के मुँह पर रुमाल बांध कर काम करते हुए दिखाई दिए और कुछ कर्मचारी बिन सुरक्षा कवच के काम करते हुए दिखाई दे रहे है
नगर निगम देता है 4 करोड़ 50 लाख हर महीने फिर भी कंपनी दलित समाज से जुड़े लोगों को जान जोखिम में डाल कर काम करने के लिए किया जा रहा है मजबूर आखिर कहा जा रहे है हर महीने 4 करोड़ 50 लाख रुपये कौन कौन है इस मिलिभगति मे जनता जनार्धन जानना चाहती है कि यु चुप है चंडीगढ़ के महापौर और सेनिटेशन कमेटी निगम के चैयरमेन.
: वार्ड न 6 कॉलोनी के मेंबर नरिंदर चौधरी ने सवाल किया है कि कब तक शहर की सफाई व्यवस्ता के साथ इस तरह से समझौता किया जाएगा ? उनका आगे कहना है कि निगम की आर्थिक हालात ठीक नही है । इस के बाद भी सफाई के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा। लेकिन इस दिशा में कोई सुधार नही हो रहा।