
द राइजिंग तमसो मा ज्योतिर्गमय संस्था के सहयोग से प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय की जूनियर रेडक्रास, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और गाइडस के सहयोग से पचास फूलों के और सजावटी पौधे रोपित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि हर वर्ष भारतवर्ष में ही सड़क दुर्घटनाओं में लगभग डेढ़ लाख लोग जान गवां देते है सड़क दुर्घटनाओं में जान गवां देने वालों कि याद में वर्ल्ड डे आफ रेमेंब्रंस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन और गैर सरकारी संगठन द तमसो मा ज्योतिर्गमय संस्था के पदाधिकारियों तथा फाउंडर प्रेसिडेंट तरुण शर्मा, अजय भमंभानी और अन्य सदस्यों तथा वॉलंटियर्स ने विद्यालय स्टाफ के सक्रिय सहयोग से विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा ये पौधे हमें याद भी दिलाएंगे कि हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वर्ल्ड डे आफ रेमेंब्रंस पर मौसम के अनुसार सजावटी और फूलों के पौधे लगाए गए है, फरवरी माह में आवश्यकता अनुसार एक और सघन पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि अधिकाधिक पौधरोपण से हम प्रदूषण के स्तर में भी कमी का सकते हैै। अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए वायु प्रदूषण को भी पौधरोपण करके दूर रखने में मदद मिलती है। मनचन्दा ने तरुण शर्मा, संस्था के सभी सदस्यों का, विद्यालय के सभी अध्यापक साथियों, बच्चों का और विशेष रूप से गाइडस का पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर द राइजिंग तमसो मा ज्योतिर्गमय संस्था के बाल श्रम उन्मूलन प्रोजेक्ट में लगे अध्यापक, प्राथमिक चिकित्सा के लेक्चरर प्रेम चंद गौड़, हेडमास्टर रुद्र दत्त शर्मा, रंजना अरोड़ा, रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी, सरोज मैडम सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने पौधे लगा कर इन की रक्षा करने का दायित्व छात्राओं को सौंपा।