कोविड -19 दौरान ई.एस.आई अस्पताल से ठेकेदार द्वारा 15 साल से काम कर रहे आउटसोर्सिंग इलैकटरिशियन को निकालने का आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ ,यू.टी,चंडीगढ़ ने किया विरोध : मैडिकल सपरिटेंडेंट ने आश्वासन दिया ।
एक तरफ केंदर सरकार का निरदेश है कि किसी वरकर को कोविड 19 दौरान नहीं निकालना दूसरी तरफ चंडीगढ में ठेकेदार परशासन पर भारी पडते दिखाई दे रहे हैं ।
दूसरी ओर असपताल परशासन दवारा आऊटसोरसिंग वरकरस को कोई मासक व सैनिटाइजर की सुविधा भी परदान भी नहीं की गई ।आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ ने सोशल डिसटेंसिंग का धयान रखते हुए वरकरों में मासक व सैनिटाइजर भी बांटे ।
पिछले समय से वरकर लेट सैलरी आने व वरकर को निकालने से परेशान थे ।।
आज आलकांटरैकचुअल संघ के विरोध के बाद मैडिकल सुपरिटेंडेंट ने संज्ञान लेते हुए आशवासन दिया कि ठेकेदार दवारा निकाले गए वरकर को दुबारा रखा जाएगा व वरकरो को समय पर सैलरी मिलेगी ।।
इस विरोध में आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ से गुरचरण सिंह,ओम कैलाश,बबलू बिरला ,बी.एम.एस परभारी बदरी परशाद,बबलू दुबे ,लीलाधर व अशोक तिवारी जी ने अनय वरकरों का सहयोग किया ।।
अगर परशासन ने कोई कारवाई नहीं की तो विरोध व संघरष को आगे बढाया जाएगा ।।
एक तरफ केंदर सरकार का निरदेश है कि किसी वरकर को कोविड 19 दौरान नहीं निकालना दूसरी तरफ चंडीगढ में ठेकेदार परशासन पर भारी पडते दिखाई दे रहे हैं ।
दूसरी ओर असपताल परशासन दवारा आऊटसोरसिंग वरकरस को कोई मासक व सैनिटाइजर की सुविधा भी परदान भी नहीं की गई ।आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ ने सोशल डिसटेंसिंग का धयान रखते हुए वरकरों में मासक व सैनिटाइजर भी बांटे ।
पिछले समय से वरकर लेट सैलरी आने व वरकर को निकालने से परेशान थे ।।
आज आलकांटरैकचुअल संघ के विरोध के बाद मैडिकल सुपरिटेंडेंट ने संज्ञान लेते हुए आशवासन दिया कि ठेकेदार दवारा निकाले गए वरकर को दुबारा रखा जाएगा व वरकरो को समय पर सैलरी मिलेगी ।।
इस विरोध में आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ से गुरचरण सिंह,ओम कैलाश,बबलू बिरला ,बी.एम.एस परभारी बदरी परशाद,बबलू दुबे ,लीलाधर व अशोक तिवारी जी ने अनय वरकरों का सहयोग किया ।।
अगर परशासन ने कोई कारवाई नहीं की तो विरोध व संघरष को आगे बढाया जाएगा ।।
Tags
Chandigarh News