अग्रवाल सभा मनीमाजरा रजि: ने मनाया होली मिलन कार्यक्रम । श्री ईस सिंगल एस एस पी, आई पी एस चंड़ीगढ़ मुख्य अतिथि

आज १२ मार्च २०१७ को अग्रवाल सभा मनीमाजरा रजि: ने होली मिलन का कार्यक्रम मनाया ।

इस मौके पर श्री ईस सिंगल एस एस पी चंड़ीगढ़ मुख्य अतिथि थे ।

अग्रवाल सभा मनीमाजरा रजि: ने  होली तिलक से इस कार्यक्रम का सुभारंभ किया









मनीमाजरा की जानीमानी हस्तियों ने इस होली मिलन के कार्यक्रम में भाग लिया ।


जिनमें चेयरमैन श्री रोहताश गुप्ता , मुख्य सलाहकार मामूराम गोयल, जॉइंट सेक्टरी श्री श्यामसुंदर  मित्तल, श्री बी. के.  मित्तल,सिंगला स्टील फर्नीचर के श्री पवन गुप्ता, वार्ड नम्बर २५ के पार्षद श्री जगतार जग्गा, वार्ड, नम्बर २६  के पार्षद श्री विनोद अग्रवाल, समाज सेवी श्री रामेश्वर गिरि जी इस मोके पर मुख्या रूप से शामिल हुए।


श्री ईस सिंगल एस एस पी, आई पी एस चंड़ीगढ़ ने अग्रवाल सभा मनीमाजरा रजि: की माँगे पूरी करने का अस्वासन दिया ।

रॉकीराजा एंड पार्टी ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।


रॉकीराजा एंड पार्टी के मुख्य गायक जयपाल जी के गानो पर श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया ।

और नया पुराने