एटीएफआई प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने स्पीकर राणा केपी व मंत्री सोढ़ी को दी नववर्ष की बधाई

चंडीगढ़ - आज पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी व पंजाब के खेल मंत्री राणा सोढ़ी को चंडीगढ़ में नववर्ष 2020 के पहले मंगलवार को माता की चुनरी व भगवान हनुमान जी की प्रतिमा देकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिलय ने सम्मानित किया । वीरेश शांडिल्य ने राणा केपी व राणा सोढ़ी को नववर्ष की मुबारक दी और कहा कि पंजाब में खालिस्तान की मांग करने वालो का अंत हो और पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में खुशहाल रहे और पंजाब में भाईचारा कायम रहे व कैप्टन के नेतृत्व में हर हाथ को 2020 में काम ,हर पेट को रोटी हर सर को छत मिले । शांडिल्य ने कहा व पंजाब में खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ फ्रंट व तख्त पंजाब सरकार के साथ हैं और पंजाब की अमन शांति के लिए एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एव श्री हिन्दू तख्त पंजाब  सरकार के साथ है । उन्होंने पंजाब की जनता को भी वर्ष 2020 की बधाई दी और हिन्दू-सिख भाईचारे को मजबूत बनाने का संकल्प पंजाब की जनता को लेने का संदेश दिया । वही स्पीकर राणा केपी व मंत्री राणा सोढ़ी इस भी शांडिल्य द्वारा आतंकवाद व खालिस्तान के खिलाफ चलाई गई मुहिम की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई ।
और नया पुराने